📰 5 अक्टूबर को दिल्ली में शिक्षक संगठनों की अहम बैठक
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा जी के नेतृत्व में संगठन टीईटी प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेगा। इसी मुद्दे पर आगे की रणनीति तय करने तथा दिल्ली में होने वाले आंदोलन की रूपरेखा बनाने के उद्देश्य से कल 5 अक्टूबर को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है।
इस बैठक में झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के शिक्षक संगठन और शीर्ष नेता शामिल होंगे।
डॉ. शर्मा ने कहा कि यदि केंद्र सरकार इस मामले में कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो दिल्ली कूच की तिथि तय की जाएगी।
कल होने वाली इस देशव्यापी बैठक के लिए आदरणीय प्रान्तीय अध्यक्ष जी को हम सब की तरफ से शुभकामनाएं। ✊📚