लखनऊ। शिक्षक संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट में टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। इसके बावजूद प्रदेश के शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षकण कार्य और पीएम को सम्बोधित हस्ताक्षर अभियान, विधायक व सांसद को पत्र लिखकर भेज रहे हैं।
शिक्षकों के परिवारजनों के द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने का पत्र भेजा गया है।