05 October 2025

अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद प्रतियोगियों का विरोध मुखर, शिक्षा सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाएं लंबित रहने को लेकर है नाराजगी

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष के इस्तीफे और उपसचिव के तबादले * के बाद प्रतियोगियों का विरोध और मुखर हो गया है। अलग-अलग संगठनों के बैनर तले प्रतियोगियों ने आंदोलन की घोषणा की है। सात अक्तूबर को महाआंदोलन की भी तैयारी है।


प्रतियोगियों ने आयोग की ओर से कराई गई एकमात्र भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा उनमें भर्ती परीक्षाएं लंबित रहने को लेकर भी नाराजगी है। इन मुद्दों को लेकर


और परीक्षा नियंत्रक को हटाए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी लगातार आंदोलनरत हैं। अलग अलग संगठनों की ओर से आयोग में ज्ञापन भी दिए गए हैं।


अब आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय के इस्तीफे के बाद विरोध और तेज हो गया है। अध्यक्ष के इस्तीफे को प्रतियोगी एक हथियार के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रतियोगियों का स्पष्ट कहना है कि अध्यक्ष के इस्तीफे से स्पष्ट है कि आयोग में गड़बड़ी चल रही है।


अध्यक्ष के इस्तीफे और उपसचिव शिवजी मालवीय के

तबादले के बाद प्रतियोगियों ने आयोग के परीक्षा नियंत्रक के साथ दो अन्य उपसचिवों को भी हटाए जाने की मांग शुरू कर दी है। उनका कहना है कि दो साल में आयोग में कोई भर्ती नहीं हो सकी और ये अफसर बैठकर सिर्फ समय व्यतीत कर रहे हैं।


इसी क्रम में उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा दोबारा कराने, अंतिम उत्तर कुंजी जारी करने, लंबित भर्तियों की परीक्षा तिथि घोषित करने, नई भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू करने समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा की है।



सात को महाआंदोलन की घोषणा

प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की भर्तियों को लेकर सात अक्तूबर को महाआंदोलन की घोषणा की गई है। शनिवार को हुई बैठक में महाआंदोलन की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में शीतला प्रसाद ओझा, विशाल सिंह, आलोक सिंह, आशुतोष मिश्रा आदि शामिल रहे।