लखनऊ। टीईटी के मुद्दे पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ कोर्ट के फैसले को लेकर मौन साधे केंद्र व राज्य सरकारों के खिलाफ दो-दो हाथ करने के मूड में है।
संगठन के अध्यक्ष अनिल यादव के अनुसार प्रदेश में करीब 70 हजार ऐसे शिक्षामित्र हैं, जिनके पास बीटीसी प्रशिक्षण और टीईटी या सीटीईटी की पात्रता है। प्रदेश में लगभग 1.48 लाख से अधिक शिक्षामित्र कार्यरत हैं।