05 October 2025

नौ वर्ष बाद प्रवक्ता महिला पद पर होगी पदोन्नति


प्रयागराज, । राजकीय इंटर कॉलेजों में सहायक अध्यापिकाओं की प्रवक्ता महिला के पद पर पदोन्नति की कार्यवाही नौ साल बाद शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रवक्ता संवर्ग (महिला शाखा) के पद पर मौलिक पदोन्नति के लिए अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा चुका है। अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को 30 सितंबर को 1612 सहायक अध्यापिकाओं की सूची भेजते हुए 20 अक्तूबर तक गोपनीय आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।


एडी ने साफ किया है कि पात्र सहायक अध्यापिका के एक से अधिक विषय में परास्नातक होने पर किसी एक विषय में पदोन्नति के लिए विकल्प दिया जाना अपरिहार्य है, यदि विकल्प उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो इस पर अंतिम निर्णय विभाग के स्तर से लिया जाएगा। प्रवक्ता हिन्दी पद पर पदोन्नति के लिए बीए (स्नातक) स्तर पर एक विषय संस्कृत होना अनिवार्य है। प्रवक्ता हिन्दी के पद पर पदोन्नति के लिए बीए (स्नातक) की मार्कशीट भी मांगी है।