फर्रुखाबाद : सेप्टिक टैंक में मीथेन रिसाव माना जा रहा वजह
फर्रुखाबाद। शहर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए जोरदार विस्फोट में दो छात्रों की मौत हो गई। सात विद्यार्थी घायल हैं, जिनमें एक छात्रा है। विस्फोट इतना भीषण था कि कोचिंग सेंटर की इमारत की दीवार का मलबा 200 मीटर दूर तक गिरा। कोचिंग के सेप्टिक टैंक से मीथेन गैस के रिसाव को धमाके की वजह माना जा रहा है।
विस्फोट जेल चौराहे के पास सन लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी प्वाइंट के बेसमेंट में दोपहर तीन बजे हुआ। इसमें दो छात्र आकाश सक्सेना (24) और आकाश कश्यप (22) बुरी तरह घायल हो गए। आकाश कश्यप तो लहूलुहान हालत में 50 मीटर दूर गड्ढे में मिला। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। विस्फोट के वक्त कोचिंग सेंटर में 50 से अधिक छात्र छात्राएं थे। सात घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक गंभीर घायल को कानपुर रेफर किया है।
दमकल प्रभारी आशीष वर्मा ने बताया
कि सेंटर की इमारत के बेसमेंट में सीवर टैंक बना है। वहीं सबमर्सिबल का स्विच बोर्ड भी है। आशंका है कि टैंक में मीथेन गैस जमा हुई और विस्फोट हुआ। स्विच बोर्ड में स्पार्किंग से आग लग गई।
एक किमी दूर तक मकान हिले विस्फोट इतना भीषण था कि एक किमी दूर तक के मकान भी हिल गए। कोचिंग सेंटर में बने केबिन के शीशे और फर्नीचर ध्वस्त हो गए। कंक्रीट-स्लैब, दीवारों के टुकड़े और लोहे की जाली दूर तक बिखर गई। डीएम आशुतोष द्विवेदी ने सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जांच समिति बनाई है।