नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार के लिए बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट से जुड़े सभी शुल्क एक साल के लिए माफ कर दिया है। यूआईडीएआई ने शनिवार को कहा कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार नाम, फोटो, जन्मतिथि, लिंग, पता और जन्म प्रमाण पत्र से बनता है। वे पांच साल से अधिक के हो जाते हैं तब फिंगरप्रिंट, पुतलियों, तस्वीर अनिवार्य रूप से आधार डाटा में अपडेट की जाती है।