प्रयागराज। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2025 के अभ्यर्थी छह से आठ अक्तूबर के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में संपर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को आवेदन की प्रिंट कॉपी के साथ तय तारीखों पर दिन में 10 से तीन बजे के बीच आयोग के गेट संख्या तीन पर बने काउंटर पर संपर्क करना है।
आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा और सहायक वन सरंक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा-2025 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। इन भर्तियों की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्तूबर को प्रस्तावित है। इसके विपरीत कई आवेदकों ने प्रवेश पत्र जारी न होने की शिकायत की है। उनका कहना है कि फीस
जमा होने के बाद भी प्रवेश पत्र जारी नहीं हुए हैं। उन्होंने आयोग में प्रत्यावेदन भी दिया है।
ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग में संपर्क करने के लिए कहा गया है। इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की गई है। आयोग की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से चतुर्थ चरण के आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी लेकर गेट संख्या तीन के पूछताछ काउंटर पर संपर्क करना है। वहां निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रवेश पत्र संबंधी उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।