नई दिल्ली, एजेंसी। मोबाइल या लैंडलाइन फोन की स्क्रीन पर कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम दिखने की सुविधा 15 दिसंबर से शुरू हो सकती है। इससे पहले मार्च 2026 तक इसे लागू करने की चर्चा थी। मालूम हो कि हरियाणा और हिमाचल में इस सुविधा का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है।
अगले माह से कॉल करने वाले का नाम फोन पर दिखेगा
नई दिल्ली। मोबाइल या लैंडलाइन फोन के स्क्रीन पर कॉल करने वाले व्यक्ति का असली नाम दिखने की सुविधा (सीएनएपी) अगले महीने से शुरू हो सकती है। इससे पहले मार्च 2026 तक इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करने की चर्चा थी। बताया जा रहा है कि सरकार के निर्देश पर हरियाणा और हिमाचल में इस सुविधा का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि इसके बाद दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को 15 दिसंबर तक इसे पूरे देश में लागू करने के निर्देश दिए हैं। इससे थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी। यह सुविधा सभी उपयोगकर्ताओं के लिए डिफॉल्ट रूप से सक्रिय रहेगी।

