24 November 2025

धरना प्रदर्शन में यूपी से 80 हजार शिक्षकों की होगी भागीदारी


शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय सह संयोजक राजेन्द्र सिंह राठौर ने बताया है कि उत्तर प्रदेश से करीब 80 हजार शिक्षक धरना प्रदर्शन में शिरकत करेंगे। उन्होंने यह भी बताया है धरना प्रदर्शन में सरकार की तरफ़ से कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिलता है तो संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के घेराव की भी घोषणा की जाएगी।

वहीं उत्तर प्रदेश बीटीसी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय सह-संयोजक अनिल यादव ने बताया कि देशभर के शिक्षक 24 नवम्बर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर केन्द्र सरकार द्वारा अनिवार्य की गई अध्यापक पात्रता - परीक्षा (टीईटी) के खिलाफ ताकत का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि एनसीटीई द्वारा 2017 में अपने आदेश में संशोधन करके देशभर के शिक्षकों पर अनाआवश्यक रूप से टीईटी अनिवार्य किए जाने से शिक्षक वर्ग आक्रोशित है।