24 November 2025

उच्च शिक्षा आयोग के गठन की तैयारी, यूजीसी सहित अन्य नियामक किए जा सकते हैं समाप्त

 

उच्च शिक्षा आयोग के गठन की तैयारी, यूजीसी सहित अन्य नियामक किए जा सकते हैं समाप्त

केंद्र सरकार उच्च शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। राष्ट्रीय उच्च शिक्षा आयोग के गठन के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक लाया जा सकता है। इसमें यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) समेत अन्य नियामकों को समाप्त करने का प्रस्ताव भी हो सकता है।


संसद सत्र में राष्ट्रीय उच्च शिक्षा आयोग विधायक, 2025 को सूचीबद्ध किया गया है। सरकार का कहना है कि उच्च शिक्षा, अनुसंधान तथा वैज्ञानिक और तकनीकी संस्थानों में समन्वय स्थापित करने व मानक निर्धारित करने के लिए आयोग की स्थापना की जानी है। एक ही निकाय होने से फैसले तेज होंगे व संस्थागत संरचना अधिक प्रभावी होगी। नई शिक्षा नीति में प्रस्तावित भारतीय उच्च शिक्षा आयोग का प्रावधान किया है। इसके अनुरूप ही यूजीसी, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) व राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की जगह एक आयोग चलाने का प्रस्ताव है। वहीं कानून व मेडिकल शिक्षा आयोग के दायरे से बाहर रह सकते हैं।


संसदीय समिति जता चुकी है आपत्ति


राज्यसभा के कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति इस तरह के आयोग के गठन पर आपत्ति जता चुकी है। समिति का दावा है कि यूजीसी जैसी संस्थाओं को समाप्त करना शिक्षा व्यवस्था में असंतुलन पैदा करने के साथ निजीकरण को बढ़ावा दे सकता है। सदस्यों ने सुझाव दिया है कि सुधार जरूरी हैं, लेकिन संस्थाओं को मजबूत बनाने और उन्हें आधुनिक आवश्यकता के अनुरूप पुनर्गठित करने का विकल्प सामने रखा जाना चाहिए।