खुले रहे स्कूल हुआ एसआइआर का कार्य
मतदाता सूची: पुनरीक्षण अभियान, लापरवाही बरतने पर दो बीएलओ पर केस
प्रतापगढ़ : बीएसए के आदेश पर रविवार को जिले के परिषदीय स्कूल खुले रहे और एसआइआर का कार्य किया गया। सदर बाजार स्थित संविलियन विद्यालय में एसआइआर फार्म भरने का कार्य किया गया।
बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में भी बीएलओ ने बैठ कर एसआइआर का कार्य किया। पट्टी प्रतिनिधि के अनुसार एसआइआर कार्य में लगे बीएलओ के कार्यों पर अब एसडीएम पूर्णंदु मिश्र सीधे निगाह रख रहे हैं। रविवार को छुट्टी होने के बावजूद एसडीएम ने एक दर्जन से अधिक बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
संसू, जागरण, कुंडा : विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) कार्य में उदासीनता बरतने पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इसमें दो बीएलओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है।
प्राथमिक विद्यालय कालाकांकर के बूथ संख्या 35 पर रोजगार सेवक दिलीप कुमार और 36 पर शिक्षामित्र कर्मेंद्र प्रताप सिंह बीएलओ के रूप में तैनात थे। इन्हें घर-घर जाकर गणना पत्र वितरित करने,
भरवाने, एकत्र करने और उनकी आनलाइन फीडिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जांच में दोनों की लापरवाही सामने आई। एसडीएम वाचस्पति सिंह ने इनके विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
रानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार लापरवाही पर पांच बीएलओ को चेतावनी मिली है। इसमें प्राथमिक विद्यालय रतनमई के बीएलओ शिक्षक उमेश बहादुर सिंह, चकसारा की बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम पाल, रहेटुआ परसरामपुर की कार्यकर्ता ज्ञानमती सहित पांच बीएलओ शामिल हैं।

