सीतापुर। गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में बीएलओ लापरवाही बरत रहे हैं। वह मतदाताओं के घर नहीं पहुंच रहे हैं। एसडीएम को शिकायत मिलने पर बीईओ ने जांच करवाई। मामला सही मिला तो बीएसए ने 69 शिक्षा कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया है। इसमें शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक शामिल हैं।
चार दिसंबर तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को बीएलओ बनाया गया है। इनकी जिम्मेदारी है कि वह वोटर लिस्ट में शामिल मतदाताओं के घर पहुंचे, इन सभी को गणना प्रपत्र भरकर जमा करवाएं। इसमें बीएलओ लापरवाही बरत रहे थे।
शिकायत के आधार पर बीएसए ने जांच करवाई। महोली विकासखंड के चार शिक्षक, हरगांव के 32 शिक्षामित्र व चार अनुदेशक व एलिया विकासखंड के एक अनुदेशक व 28 शिक्षामित्रों का वेतन रोक दिया गया है। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस अभियान की रोजाना मॉनिटरिंग हो रही है। (संवाद)

