24 November 2025

प्रबंधक के परिवार के स्कूल में भी नहीं बनेगा परीक्षा केंद्र


प्रयागराज,   यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण में और सख्ती कर दी गई है। इस साल एक ही प्रबंधक व उनके परिवार द्वारा संचालित एक से अधिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं का सेंटर उसी प्रबंधक के अधीन संचालित अन्य परीक्षा केन्द्र पर किसी भी दशा में आवंटित नहीं किया जाएगा। पिछले साल तक एक ही प्रबंधक द्वारा संचालित एक से अधिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र उसी प्रबंधक के अधीन संचालित अन्य परीक्षा केंद्र पर आवंटित नहीं करने की शर्त थी। इस साल प्रबंधक और उनके परिवार के स्कूल को भी शामिल कर लिया गया है।


यही नहीं जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि एक ही प्रबंधक व उनके परिवार द्वारा संचालित एक से अधिक विद्यालयों को चिह्नित कर यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे और इसकी सूचना संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भी दी जाएगी। नकलविहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से लंबे समय से यह व्यवस्था चली आ रही है कि एक प्रबंधक के एक से अधिक स्कूल परीक्षा केंद्र बनने पर छात्र-छात्राओं की अदला-बदली नहीं होती है। ऐसा इसलिए होता है ताकि एक प्रबंधक के अधीन कार्यरत शिक्षक परीक्षार्थियों को अनुचित लाभ न लेने दें। इसकी काट निकालते हुए कुछ समय से प्रबंधकों ने परिवार के दूसरे सदस्यों के नाम स्कूल खोल लिए और उनको परीक्षा केंद्र बनवाकर परीक्षार्थियों की अदला-बदली करवाने लगे।


इसी आधार पर ये प्रबंधक परीक्षार्थियों को पास करवाने की गारंटी देकर मोटी रकम वसूलने लगे थे। इसी पर नकल लगाने के लिए यूपी बोर्ड ने इस साल नियम सख्त किए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह का कहना है कि केंद्र निर्धारण नीति के अनुरूप ही केंद्र बनाए जाएंगे।