24 November 2025

अनुदेशक की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मृत्यु, SIR ड्यूटी से लौटते समय हुआ हादसा 😭

 

अत्यंत दुखद घटना😭😭


महोली के अनुदेशक अजीत सिंह की GT रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मृत्यु, SIR ड्यूटी से लौटते समय हुआ हादसा 😭

जनपद सीतापुर के महोली तहसील से S.I.R. के काम मे व्यस्त होने के कारण कल शाम सीतापुर घर जाते समय अजीत सिंह अनुदेशक का राजेपुर पुलिया( हेमपुर पुल के जस्ट बाद) के पास जीटी रोड पर किसी अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मारने से देहांत हो गया है ईश्वर इस असीम दुख की घड़ी में परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 😭😭