24 November 2025

वोटर फार्म भरने की विधि

 

वोटर फार्म भरने की विधि


1. प्रत्येक वोटर को प्रशासन बी०एल०ओर० की ओर से एक फार्म मिलेगा। उस फार्म में तीन


कॉलम होंगे:-


पहले कॉलम में वोटर की जन्मतिथि मोबाईल नम्बर, पिता-माता का नाम तथा वोटर आई०डी० की संख्या तथा आधार नम्बर, यदि हो तो, भरा जाना है तथा बी.एल.ओ. को रिसीव कराकर ऑनलाईन भेजना है।


2. नीचे वाले दूसरे कॉलम में 2003 की जानकारी वोटर के बारे में अवश्य देना है। 2003 की वोटर लिस्ट के अनुसार जहां कहीं भी, जिस किसी भी स्थान पर दूसरे जिला या दूसरे प्रान्त में हो तो भी मतदाता का नाम ढूंढ़कर उसे लिखना होगा। जिस विधान सभा क्षेत्र में उसका नाम दर्ज हो तो वह नाम, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम तथा संख्या तथा उसका वोटर आई.डी. नम्बर, यदि उपलब्ध हो, तो भरा जाना है।


विशेष- यदि 2003 में वोटर का नाम किसी भी मतदाता सूची में ना हो या उस समय तक पैदा ही ना हुआ हो तो दूसरा कॉलम खाली छोड़ना होगा और तीसरा कॉलम भरना होगा।


3. तीसरे कॉलम में वोटर के माता-पिता, या नाना-नानी अथवा दादा-दादी जिसके पास भी वोटर रहा हो, उस कॉलम में उसकी डिटेल भरना है। इसमें वोटर का अपने परिवार के लिए दिये गये संबंधियों से संबंध क्या है यह भरना है और 2003 की मतदाता सूची के अनुसार विधान सभा क्षेत्र का नाम, मत सं तथा वोटर आई.डी. नम्बर माता-पिता, नाना-नानी अथवा दादा-दादी का, यदि हो तो, भरा जाना है।


नोट- यदि 2003 की जानकारी वोटर की उपलब्ध न हो तो उसके परिवार वालों की जानकारी न दी गयी तो आगे छपने वाली वोटर लिस्ट में उसका नाम दर्ज नहीं होगा। बल्कि निर्वाचन कार्यालय से उसको एक पत्र भेजा जायेगा और फिर से उसको सारी प्रकिया करनी होगी। इसलिए 2003 की जानकारी देना अनिवार्य है।


2003 मतदाता सूची ढूढ़ने के लिए-


1. voters.eci.gov.in या


2. Voter helpline App