24 November 2025

मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों को कड़े निर्देश जारी किए

 

लखनऊ— मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी जिलों को कड़े निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने SIR (स्पेशल समरी रिवीजन) प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए रोल प्रेक्षकों, जिलाधिकारियों व नगर आयुक्तों को VC के माध्यम से स्पष्ट आदेश दिए।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि BLO को प्रशिक्षित कर उनका मनोबल बढ़ाया जाए, ताकि घर-घर सत्यापन और फॉर्म जमा कराने की प्रक्रिया बिना किसी देरी के पूरी हो सके।


अभी तक 2.18 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है।

निर्देशों के अनुसार, 4 दिसंबर तक हर मतदाता को अपना गणना प्रपत्र जमा करना अनिवार्य है।


उन्होंने चेतावनी दी कि तय समय सीमा में कोई मतदाता छूटता है तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।