24 November 2025

सरकारी स्कूल में खड़ंजा लगाते हुए बच्चों का वीडियो वायरल

हापुड़। सरकारी स्कूल में खड़ंजा लगाते हुए बच्चों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो शहर की एक सरकारी स्कूल से जुड़ी बताई जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई करने के दावे कर रहे हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई। जिसमें बच्चे स्कूल में खड़ंजा लग रहे हैं। बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी।