लखनऊ। प्रदेश भर के परिषदीय स्कूलों में सत्रीय परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरू होंगी जो 31 जनवरी तक चलेंगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने गुरुवार को सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि स्कूल छात्रों की प्रगति रिपोर्ट परीक्षा के बाद एक तय तारीख को अभिभावकों के साथ बैठक करके उनसे साझा करनी होगी।

