09 January 2026

डीएलएड प्रवेश : राज्यस्तरीय मेरिट जारी

 प्रयागराज प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण वर्ष 2025 में प्रवेश लेने के लिए उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने गुरुवार शाम को राज्यस्तरीय मेरिट रैंक वेबसाइट https://updeled.gov.in पर जारी कर दी।




मेरिट के आधार पर कालेज आवंटित होने पर अभ्यर्थी आवंटित संस्थान में काउंसलिंग कराकर प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की आनलाइन रिपोर्ट प्रशिक्षण संस्थान द्वारा वेबसाइट पर लाक नहीं किए जाने पर लिया गया प्रवेश मान्य नहीं होगा। प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 24 फरवरी से कक्षाएं आरंभ होंगी।


सचिव के अनुसार प्रदेश के जिला शिक्षा


एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट)/ निजी डीएलएड संस्थानों में आवंटित सीटों की संख्या, वर्गवार/श्रेणीवार रिक्त सीटों की सीट मैट्रिक्स (श्रेणीवार उपलब्ध सीटों की कुल संख्या और उनका वितरण) वेबसाइट पर उपलब्ध है।


अभ्यर्थियों को राज्यस्तरीय रैंक के आधार पर 12 जनवरी से संस्थान का विकल्प भरने से पूर्व प्रशिक्षण संस्थान के अग्रिम शुल्क के रूप में पांच हजार रुपया एलाटमेंट शुल्क आनलाइन भुगतान करना अनिवार्य होगा। भुगतान की पुष्टि के बाद ही अभ्यर्थी पसंद के संस्थानों का विकल्प आनलाइन भर सकेंगे। संस्थान में अभिलेखीय जांच / प्रवेश की पुष्टि के लिए एलाटमेंट पत्र प्रिंट करने हेतु अभ्यर्थी को पुनः प्रशिक्षण अग्रिम शुल्क के रूप में पांच हजार रुपया आनलाइन भुगतान करना होगा।