दो नहीं सिर्फ 1 दिन बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल , जाने DM का नया आदेश


बरेली : भीषण सर्दी को देखते हुए 31 दिसंबर तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश में डीएम ने संशोधन किया है। डीएम के नए के मुताबिक अब केवल 23 दिसंबर को भी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि अब गुरुवार को ही कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया गया है। आपको बता दें कि बुधवार सुबह 6 बजे व्हाट्सएप पर छुट्टी का मैसेज वायरल होते ही शिक्षकों और स्कूल संचालकों में खलबली मच गई थी।



लोग आदेश की सत्यता जानने के लिए अधिकारियों के साथ-साथ मीडिया को भी फोन करने लगे। दूरदराज के स्कूलों के शिक्षक तो आधे रास्ते में पहुंच गए तब उन्हें आदेश की जानकारी मिली। कई स्कूलों में बच्चे भी पहुंच गए। निजी स्कूल भी लिखित आदेश का इंतजार करते रहे। अधिकांश ने 23 दिसंबर से छुट्टी करने का फैसला किया। सुबह-सुबह आदेश को लेकर अभिभावक भी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि इस तरह का आदेश एक दिन पूर्व आना चाहिए, ताकि उसका सही तरीके से क्रियान्वयन भी हो सके। बहरहाल छुट्टी होने से शिक्षक और बच्चे काफी खुश दिखे। हालांकि छुट्टी का मैसेज वायरल होते ही बुधवार को ज्यादातर स्कूलों में भी छुट्टी रही।