सपा सरकार बनने पर वित्तविहीन विद्यालयों की मांग होगी पूरी: दुर्गा प्रसाद यादव

 

आजमगढ़। राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक की सोमवार को दुर्गा जी इंटर कालेज सेहदा के | प्रांगण में बैठक हुई। जिसमें संघ के नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।



उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालयों प्रबंधक संघ जो करेगा, उसे घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष | गिरजेश यादव ने कहा कि आजमगढ़ में प्रबंधको द्वारा 66 हजार विद्यालय चल रहे है। संघ 30 हजार वोट दिलाने का कार्य कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी

मांग में विद्यालय प्रबंधक आयोग का गठन, प्राइमरी से लेकर इंटर कालेज तक के सभी शिक्षकों को मानदेय दिया जाए, और 9फोर की मान्यता पुनः लागू किया जाना है। मंडल प्रमुख महासचिव शेख अहमद अली ने सभी प्रबंधकों को संघ को मजबूत बनाए जाने पर जोर दिया। श्री दुर्गा जी इंटर कालेज के प्रबंधक लालजी यादव ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया।

इस मौके पर डा. प्रेम प्रकाश यादव, चंद्रशेखर, मिथिलेश, राकेश, ज्ञानेंद्र, चंद्रभान, अबुलैश सहित अनेक प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता सारंगधारी यादव ने संचालन कृपाशंकर मिश्र ने किया संवाद