बीईओ ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाने वाले 20 शिक्षकों को दिए प्रशस्ति पत्र


बेनीगंज। विकास खंड कोथावां स्थित विद्यालय नगवां में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी उन्मुखीकरण व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। विद्यालयों का आधुनिकीकरण किया गया है। 



शिक्षकों की भर्ती की गई है। बीईओ ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाने वाले विनोद कुमार सिंह व सौम्या अग्रवाल सहित 20 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र दिया।

बीईओ विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि अब बच्चों व अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जा रही है। सभी अभिभावक बच्चों को यूनिफार्म समय से दिलवा दें।

बेनीगंज चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश वैश्य विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर कोथावां सीएचसी अधीक्षक डॉ. विपुल वर्मा, प्रभा शंकर, अरविंद प्रताप सिंह, राहुल कुमार, अंतर्यामी वाजपेयी, महेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।