23 December 2021

UPPSC: 48 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ दी प्रवक्ता पॉलिटेक्निक की परीक्षा


उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से बुधवार को उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा -2021 की प्रधानाचार्य, प्रवक्ता यांत्रिक अभियंत्रण/ कर्मशाला अधीक्षक, सिविल अभियंत्रण, विद्युत अभियंत्रण तथा अंग्रेजी विषय की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।

सूबे के पांच जिलों लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, गाजियाबाद व मेरठ में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई है। परीक्षा में 51.8 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। लगभग 48 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 


पॉलिटेकिभनक कॉलेजों में प्रधानाचार्य और प्रवक्ता के यांत्रिक अभियंत्रण/ कर्मशाला अधीक्षक, सिविल अभियंत्रण, विद्युत अभियंत्रण तथा अंग्रेजी विषय के 653 पदों के लिए  कुल 79773 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। बुधवार को पांच शहरों में बनाए गए केंद्रों पर परीक्षा हुई। दो पालियों में परीक्षा सुबह साढ़े नौ से 12 बजे और दोपहर दो से साढ़े चार बजे के बीच परीक्षा संपन्न हुई।

परीक्षा में 40747 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 39026 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रयागराज में कुल 20480 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत रहे, जबकि 10605 अभ्यर्थी ही परीक्षा शामिल हुए। जिले में 9875 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।