परिषदीय विद्यालयों के पुनरोद्धार के लिए चलाये गए आपरेशन कायाकल्प की तर्ज पर योगी ने आंगनबाड़ी केंद्रों को भी लोगों द्वारा गोद लिये जाने पर बल दिया। कहा कि राज्यपाल ने इस बारे में खुद पहल करते हुए मार्गदर्शन किया है।
सरकारी कर्मियों को एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।