सुल्तानपुर। जिले के 11 ब्लॉकों के 23 विद्यालयों में एक करोड़ 58 लाख रुपये से 28 अतिरिक्त कक्ष का निर्माण होगा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। प्रत्येक कक्ष के लिए पांच लाख 65 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं।समग्र शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले में 28 अतिरिक्त कक्षा कक्ष स्वीकृत हुए हैं। अखंडनगर के प्राथमिक विद्यालय डंड़वाकलां, बल्दीराय के प्राथमिक विद्यालय पूरे हितलाल, भदैंया के प्राथमिक विद्यालय धना का पूरा व महमूदपुर, दोस्तपुर के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर खुर्द व सजवन हरिनाथपुर, दूबेपुर के प्राथमिक विद्यालय पुरानी संगत, जयसिंहपुर के प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर मल्हौटी, मल्हौटी द्वितीय, दक्षिण का पुरवा, नुमाएं द्वितीय, कादीपुर के प्राथमिक विद्यालय बरवारीपुर, सिपाह, हुसुनपुर, नोनरा, दलित बस्ती सिजिलपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय प्राणनाथपुर कलां में अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनेंगे।
करौंदीकलां के प्राथमिक विद्यालय धोबियान, नूरपुर परशुराम पट्टी, निषाद बस्ती, कूरेभार के प्राथमिक विद्यालय मदुरी, लंभुआ के प्राथमिक विद्यालय ठुठवा और मोतिगरपुर के प्राथमिक विद्यालय भखरा दलित बस्ती में भी अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण की स्वीकृति मिली है। इन 23 विद्यालयों में से पांच विद्यालय ऐसे हैं, जहां पर दो-दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनाने की मंजूरी मिली है। मोतिगरपुर के प्राथमिक विद्यालय भखरा दलित बस्ती, कादीपुर के प्राथमिक विद्यालय नोनरा, बरवारीपुर व दलित बस्ती सिजिलपुर तथा दूबेपुर के प्राथमिक विद्यालय पुरानी संगत में दो-दो अतिरिक्त कक्ष बनेंगे। जिला समन्वयक निर्माण आनंद शुक्ल ने बताया कि प्रत्येक अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए पांच लाख 65 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं। धनावंटन के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।