निरीक्षण में बीईओ को पांच विद्यालय मिले बंद, जताई नाराजगी


अमृतपुर बीईओ रमेश चंद्र जौहर ने सोमवार को विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्हें प्राथमिक विद्यालय डाडीपुर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुबेरपुर कुड़रा, प्राथमिक विद्यालय बिजपुरिया, प्राथमिक विद्यालय रतनपुर पमारान बंद प्राथमिक विद्यालय रतनपुर में बीईओ के पहुंचने के बाद प्रधानाध्यापक पहुंचे। यह देखकर बीईओ ने प्रधानाध्यापक से नाराजगी जताई। प्राथमिक विद्यालय चपरा में मेन्यू के अनुसार एमडीएम नहीं बना था। प्रधानाध्यापक से नाराजगी जताते हुए मेन्यू के अनुसार भोजन बनवाने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय रुलापुर में शिक्षामित्र अनूप कुमार अनुपस्थित मिले। हीरानगर के विद्यालय में शौचालय गंदे थे। 



डीएम को प्राथमिक विद्यालय में मिली गंदगी

 फर्रुखाबाद। डीएम संजय कुमार सिंह ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला कलार पपियापुर, धन्सुआ, विजाधरपुर का सोमवार को निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के लिए बनाए गए भोजन की गुणवत्ता चेक की। इसके बाद बच्चों से किताब पढ़वाकर देखी। प्राथमिक विद्यालय धन्सुआ में गंदगी देख जिलाधिकारी ने नाराजगी सफाई प्रधानाध्यापक बेहतर सफाई कराने के निर्देश दिए। (संवाद)