एसडीएम के निरीक्षण में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक रहे गायब


सकलडीहा। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा तहसील क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका अनुपस्थित पाये गये। एसडीएम के औचक निरीक्षण से शिक्षकों में खलबली मची रही। शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प के तहत शिक्षा की गुणवत्ता बेहतन बनाने की कवायद जारी है। इसके बाद भी परिषदीय विद्यालय के

शिक्षक और शिक्षक पठन पाठन को लेकर गंभीर नहीं है। एसडीएम अजय मिश्रा चहनिया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सेमरा, कम्पोजिट विद्यालय अजगरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकिया बिहारी मिश्र, पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय मारूफपुर, और जलालपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान कई शिक्षक और शिक्षका, शिक्षा मित्र, परिचारक बगैर पूर्व अनुमति के गायब रहे। एसडीएम के जांच पड़ताल की सूचना मिलते ही शिक्षकों में खलबली मच गई। एसडीएम अजय मिश्रा ने बताया कि विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय के शिक्षकों से सम्बन्धित विषय पर पूछने पर जबाब तक नहीं दे पाये। यही नहीं कई शिक्षक बगैर अवकाश लिये विद्यालय से गायब रहे। जिनके खिलाफ रिपोर्ट बनाकर विभाग और जिलाधिकारी को भेजा जायेगा।