23 December 2021

69000 संशोधित रिजल्ट के लिए किया प्रदर्शन

प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए संशोधित परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज में प्रदर्शन किया। उत्तरकुंजी के खिलाफ याचिका करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट ने 25 अगस्त को याचिकाकर्ताओं को एक-एक नंबर देने के आदेश दिए थे। 




लेकिन तीन महीने बीतने के बावजूद आज तक आदेश का अनुपालन नहीं किया गया। ऐसा न होने से सैकड़ों योग्य अभ्यर्थी परीक्षा में असफल हो गए और शिक्षक भर्ती से बाहर हैं।