23 December 2021

आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लें सरकारी कर्मचारी

परिषदीय विद्यालयों के पुनरोद्धार के लिए चलाये गए आपरेशन कायाकल्प की तर्ज पर योगी ने आंगनबाड़ी केंद्रों को भी लोगों द्वारा गोद लिये जाने पर बल दिया। कहा कि राज्यपाल ने इस बारे में खुद पहल करते हुए मार्गदर्शन किया है। 


सरकारी कर्मियों को एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।