टहलने निकले प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की हादसे में मौत

औरंगाबाद। थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर के निकट सोमवार सुबह सैर पर निकले शिक्षक वीरपाल सिंह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सीएचसी ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।


मूल रूप से औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव जनोरा निवासी शिक्षक वीरपाल सिंह (45) पिछले कई वर्षों से औरंगाबाद के मोहल्ला टीचर्स कालोनी में रहते थे। वह पास के ही गांव रतनपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। सोमवार तड़के वीरपाल सिंह रोजाना की भांति सैर पर गए हुए थे। औरंगाबाद-जहांगीराबाद मार्ग स्थित गांव रतनपुर के पास अज्ञात वाहन ने वीरपाल सिंह को टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। 



हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर गंभीर रूप से घायल शिक्षक को सीएचसी लखावटी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। एसओ औरंगाबाद महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।