प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 का प्रवेशपत्र अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इस भर्ती विज्ञापन में संबंधित प्रधानाचार्य, व्याख्याता यांत्रिक अभियंत्रण/कर्मशाला अधीक्षक, व्याख्याता सिविल अभियंत्रण, व्याख्याता विद्युत अभियंत्रण तथा व्याख्याता अंग्रेजी पद के लिए परीक्षा होगी। संयुक्त सचिव लखनलाल शिवहरे के मुताबिक परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में (सुबह 09:30 से 12:00 एवं दोपहर बाद 02:00 से 04:30 बजे तक) कराई जाएगी। इसके लिए प्रदेश के पांच जनपदों प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, गाजियाबाद व मेरठ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।