कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय : बच्ची की हालत में सुधार, हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित


जिले में फाफामऊ के गोहरी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रविवार को मिट्टी का टीला ढहने से बालिकाओं के जख्मी होने के मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी गई है। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी छात्रा की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। 

गोहरी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में मिट्टी का टीला ढहने से पांच बच्चियां जख्मी हो गईं थीं। एक बच्ची अंकिता गंभीर रूप से जख्मी हुई थी, उसे एसआरएन अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि अंकिता की हालत में लगातार सुधार को देखते हुए सोमवार शाम को डॉक्टरों ने वेंटिलेटर भी हटा दिया।


बीएसए ने बताया कि निश्चित रूप से कहीं न कहीं लापरवाही बरती गई। इसके चलते यह हादसा हुआ। डीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी में अपर उप जिला मजिस्ट्रेट, समाज कल्याण अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी शामिल हैं। कमेटी तीन दिन में जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। उधर, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।