नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में पूछे गए विवादित पैराग्राफ को परीक्षा से हटा दिया है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इस संबंध में सोमवार को एक परिपत्र जारी करते हुए स्पष्ट किया कि छात्रों को इस पैराग्राफ के पूरे अंक मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के पेपर में एक सेट में खंड अ में पूछा गया पहला पैराग्राफ बोर्ड के दिशानिर्देश के अनुरूप नहीं है। ऐसे में इसे प्रश्न पत्र से हटाया गया है। इस पैराग्राफ में कुल आठ सवालों के जवाब छात्रों को देने थे। बोर्ड ने विषय विशेषज्ञों की एक समिति से मिली सिफारिश के बाद लिया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि विवादित पैराग्राफ केवल सेट संख्या जेएसके/1 में था। एकरूपता और समानता सुनिश्चित करने के लिए सभी सेट के लिए छात्रों को पैराग्राफ नंबर एक के लिए पूरे अंक दिए जाएंगे। शनिवार को आयोजित 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा में विवादित पैराग्राफ में लिखा था ’महिलाओं की स्वतंत्रता ने बच्चों पर माता-पिता के अधिकार को समाप्त कर दिया और अपने पति के तौर-तरीके को स्वीकार करके ही एक मां खुद से छोटों से सम्मान पा सकती है। महिलाओं को स्वतंत्रता मिलना सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं का प्रमुख कारण है।