उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां का किया गया ऐलान,इस तारीख से पूरे राज्य में बंद हो जाएंगे स्कूल


 उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां का किया गया ऐलान,इस तारीख से पूरे राज्य में बंद हो जाएंगे स्कूल 
उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पहली मर्तबा छात्रों और शिक्षकों को शीतकालीन छुट्टी मिलेंगी। यह छुट्टी 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगा। वहीं, गर्मियों की छुट्टी 20 मई से 15 जून तक रहेगी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बीते कल को इन छुट्टी कार्यक्रमों का ऐलान किया। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि एक अप्रैल से 30 सितंबर तक शैक्षणिक सत्र में प्रातःकाल आठ बजे से दोपहर दो बजे तक स्कूलों का संचालन होगा। सवेरे 8 बजे से 8.15 बजे तक प्रार्थना सभाएं व योगाभ्यास होगा।



तो वहीं हम आपको बता दें कि गर्मी के दिनों में दोपहर का अवकाश 10.30 बजे से 11 बजे तक रहेगा. 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। सवेरे 9 बजे से 9.15 बजे तक प्रार्थना सभा व योगाभ्यास तथा दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक छुट्टी रहेगी।