मौसम अपडेट: यूपी में गर्मी से राहत के आसार नहीं,अगले दस दिनों में 40 डिग्री तक पहुंच सकता है तपमान


Lucknow: इन दिनों यूपी में गर्मी अपने शबाब पर है। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में बेहद तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में इस साल माना जा रहा है कि गर्मी का मौसम समय से पहले आ गया है यानी गर्मी मार्च महीने में ही आ गई है ।मंगलवार को लखनऊ  मेंअधिकतम 37.6 और न्यूनतम तापमान 20.2 दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में 40 से 42 डिग्री तक तापमान दर्ज किया जायेगा।



अगले दस दिनों Day's तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जो गर्मी का मौसम अप्रैल April के मध्य में होता था, वो अब इस बार मार्च March के मध्य में देखने को मिल रहा हैं। इस दौरान औसत अधिकतम तापमान में अभूतपूर्व बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसा बारिश Rain की कमी के कारण हुआ है। मंगलवार को सबसे कम तापमान मुजफ्फरनगर में 16.0 डिग्री और नजीबाबाद में 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान सुल्तानपुर में 38.8 डिग्री, प्रयागराज और वाराणसी में 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।