PRIMARY KA MASTER: शिक्षिका ने ग्राम प्रधान पर लगाया हमले का आरोप

हीमपुर दीपा। अकबरपुर तिगरी गांव के कंपोजिट विद्यालय की मुख्य शिक्षिका ने ग्राम प्रधान व उसके पुत्र पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपी ब्लैंक चेक मांग रहे थे। मना करने पर उसके साथ मारपीट की।


हीमपुरदीपा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर तिगरी के कंपोजिट विद्यालय में चांदपुर निवासी गजाला अंजुम मुख्य अध्यापक है। गजाला अंजुम ने बताया कि सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे उन्होंने ग्राम प्रधान अबरार से फोन पर मिड डे मील का कुकर फटने के वजह से नया कुकर खरीदने के लिए विद्यालय पहुंचकर चेक पर साइन करने को कहा। आरोप है कि ग्राम प्रधान अपने पुत्र के साथ विद्यालय पहुंचे जिन्होंने उल्टा उनसे विद्यालय प्रबंध समिति के नाम ब्लैंक चेक लेने के लिए उन पर दबाव बनाया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ग्राम प्रधान एवं उनके पुत्र सामिर ने उन्हें गालियां दी और उन्होंने एवं उनके पुत्र ने हमला कर दिया। ग्राम प्रधान उन्हें जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य शिक्षिका की तहरीर पर ग्राम प्रधान एवं उसके पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।