तबादला:- उत्तर प्रदेश शैक्षिक सेवा समूह 'ख' के अधिकारी का लखनऊ तबादला

लखनऊ : मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक चित्रकूट मंडल कार्यालय से संबद्ध उत्तर प्रदेश शैक्षिक सेवा समूह ख के अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह का लखनऊ तबादला किया गया है। 


बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव आरवी सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कौस्तुभ को कालेज आफ टीचर एजूकेशन लखनऊ में प्रवक्ता के पद पर तैनात किया जा रहा है।