23 March 2022

व्हाट्सएप ग्रुप में बेसिक का प्रश्नपत्र हुआ वायरल


गोरखपुर।

परिषदीय स्कूलों की कक्षा 1-5 के वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र मंगलवार को कौड़ीराम बीआरसी के व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य ग्रुपों पर वायरल हो गया। हालांकि, गलती का अहसास होने पर थोड़ी देर बाद बीआरसी ग्रुप से प्रश्न पत्र को डिलीट भी कर लिया गया। हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।


मंगलवार को कौड़ीराम बीआरसी पर प्रधानाध्यापकों को बुधवार को होने वाली परीक्षा का पेपर दिया गया। इस बीच पेपर कम होने की शिकायत आई। पेपर की कमी दूर करने के लिए कार्यालय सहायक ने पेपर अध्यापकों के लिए बने व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। कुछ देर बार प्रधानाध्यापक ग्रुप से प्रश्नपत्र को डिलीट कर दिया गया। मगर तब तक कुछ लोगों ने इसे अन्य ग्रुपों में प्रश्नपत्र को वायरल कर दिया था। इस संबंध में पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी कौड़ीराम सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रश्न पत्र वायरल नहीं हुआ है। कुछ प्रश्न पत्र कम पड़ गए थे, उसकी व्यवस्था करा ली गयी है।