23 March 2022

शिक्षक समस्याओं को लेकर घेरा डीआईओएस कार्यालय


 जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की मांगों को लेकर सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने शिक्षकों के वेतन भुगतान और शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया।



धरना स्थल पर पहुंच कर जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वासन दिया, तब जाकर धरना समाप्त हुआ डीआईओएस राजकुमार पंडित ने आश्वासन दिया कि सभी नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान मार्च में करा लिया जाएगा। ग्रांट की कमी और होली के अवकाश से बचे शिक्षकों के भुगतान में देरी हुई है। जहां वेतन पत्रावली आने में देरी हुई, उनके प्रबंधकों को अविलंब पत्रावली देने के लिए निर्देशित किया गया है। यदि किसी कारणवश विलंब हुआ तो संबंधित विद्यालयों की जवाबदेही तय की जाएगी। धरने पर उपस्थित शिक्षकों से सहमति के बाद जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने डीआईओएस के आश्वासन पर धरने को समाप्त करने की घोषणा की धरने का संचालन जिलामंत्री प्रमोद कुमार सिंह ने किया। इस धरने पर प्रांतीय संरक्षक संकठा सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह आदि रहे।