कांवरियों पर आज से तीन दिनों तक पुष्पवर्षा

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेरठ व सहारनपुर मंडल में रविवार से तीन दिनों तक कांवरियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई जाएगी। इसी हेलीकॉप्टर से कांवर यात्रा की निगरानी भी की जाएगी। इस बीच शनिवार को लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया है।


इस राजमार्ग के दो लेन पर आगामी 26 जुलाई तक कांवर यात्रा चलेगी तो दो लेन को आवश्यक सेवाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। यातायात व्यवस्था में यह बदलाव अयोध्या पहुंचने वाले कांवरियों की संभावित भीड़ को देखते हुए लिया गया है। सावन के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी व शिवरात्रि पर अयोध्या में सरयू नदी से जल लेने के लिए बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर समेत कई जिलों से लाखों कांवरिए आते हैं। इस कांवर यात्रा को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर 23 जुलाई से ही 26 जुलाई तक गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, सुलतानपुर, अमेठी व बाराबंकी से आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। गोंडा के लकड़मंडी चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन अयोध्या में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।