PRIMARY KA MASTER: 105 स्कूलों में टीम ने किया निरीक्षण, मिले कई गैरहाजिर

 बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों की टीम ने शिक्षा क्षेत्र बिरनो में स्थित कुल 105 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक प्रधानाध्यापक, सात सहायक अध्यापक एवं एक शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए।






बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय जंगीपुर बंद पाया गया, जिसमें एक प्रधानाध्यापक, सात सहायक अध्यापक एवं एक शिक्षामित्र कार्यरत हैं। विद्यालय के सभी स्टॉफ को कठोर चेतावनी दी गई। प्राथमिक विद्यालय नरवर क्षेत्र मरदह के निरीक्षण के दौरान एमडीएम में अनियमितता • पाई गई। विद्यालय में ब्लूटूथ स्पीकर क्रय नहीं किया गया पाया गया। विद्यालय के स्टॉफ को कमियों को एक सप्ताह के भीतर दूर करने का निर्देश दिया। बीएसए ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिन विद्यालयों में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक एवं शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले उनका एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। जिन विद्यालयों में कमियां पाई गई है उन विद्यालयों के संबंधित अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।