अब जुलाई भर बरसेंगे बादल

आसमान को जिस तरह मानसूनी बादलों ने घेरा है, उससे मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे जुलाई अच्छी बरसात होगी। लखनऊ में जुलाई में सामान्य वर्षा 255.8 मिमी है, लेकिन इस बार सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 24 घंटे में 12 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले छह दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। दो-तीन चरणों में बरसात होगी।



जुलाई में रिकॉर्ड बारिश सन 60 में हुई थी

जुलाई में लखनऊ में सबसे अधिक बारिश 761.7 मिमी तक हो चुकी है। यह बरसात 1960 में हुई थी। सन साठ की नौ जुलाई को लखनऊ में किसी एक दिन सर्वाधिक 272.4 मिमी बारिश हुई थी, तब से अब तक इतनी वर्षा नहीं हुई।