जसराना (फिरोजाबाद) अध्यापक द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब न देने पर उन्होंने छात्र की पिटाई लगा दी। इससे छात्र के हाथ में फ्रैक्चर हो गया।
शिकायत करने पर पहले तो अध्यापक ने उपचार कराने का वादा कर दिया और बाद में मना कर दिया। बृहस्पतिवार को छात्र के पिता ने कोतवाली में अध्यापक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने छात्र का डाक्टरी परीक्षण कराया हैं, कौरारा बुजुर्ग निवासी शेर सिंह का पुत्र मनीष गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र है। नौ जुलाई की अध्यापक द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब न देने पर अध्यापक ने छात्र की पिटाई लगा
दी पिटाई के कारण छात्र के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। पीड़ित पिता छात्र को लेकर कोतवाली पहुंचा और कार्रवाई करने के लिए पुलिस को तहरीर दी।तहरीर के आधार पर पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण कराया है। एसएसआई विकास अत्री ने कहा मामले की जांच की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि अध्यापक द्वारा छात्र की पिटाई का मामला संज्ञान में आया है।
अध्यापक को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।