शिक्षकों ने कहा, सिटिजन चार्टर लागू करें


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रांतीय आह्वान पर शिक्षकों ने मो. जावेद की अध्यक्षता में सोमवार को डीआइओएस कार्यालय पर धरना दिया। संगठन के प्रदेश संरक्षक डा. हरि प्रकाश यादव ने
मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाली और सिटिजन चार्टर लागू करने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि जल्द मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने शिक्षकों के लिए निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए आवाज उठाई। शिक्षकों ने प्रदेश मंत्री तीर्थराज पटेल, संगठन मंत्री सुरेश पासी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, देवराज के साथ 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीआइओएस का कार्यभार देख रहे एलबी मौर्या को दिया । मानव संपदा पोर्टल पर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का विवरण अपलोड है। इसमें गड़बड़ियां मिलने पर स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने सभी बीएसए को पत्र भेजकर जल्द ठीक कराने को कहा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि 26 अगस्त को जनपदों के नोडल की बैठक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में हुई है। उन्हें यह प्रमाणपत्र भी देना है। कि पोर्टल पर विवरण सही है।