अभ्युदय में पढ़ाने के लिए दें ये दस्तावेज


प्रयागराज। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत संचालित कक्षाओं में पढ़ाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला समाज कल्याण विभाग में अपने दस्तावेज 24 से 31 अगस्त तक जमा कर सकते हैं। समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र के साथ अनुभव प्रमाणपत्र भी देना होगा। इसके बाद साक्षात्कार की तारीख जारी की जाएगी।


इसके लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा के विषय पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी व सम-सामयिकी, जेईई-नीट के विषय गणित व जीव विज्ञान और संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा एनडीए-सीडीएस के विषय गणित और सामान्य ज्ञान शिक्षकों की जरूरत है।