पिटाई करने वाले शिक्षक को मिले फांसी की सजा


 मंझनपुर। राजस्थान के जालौर में शिक्षक की पिटाई से नौ वर्षीय छात्र इंद्र मेघवाल मौत से खफा बहुजन स्टूडेंट्स फेडरेशन ने शनिवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही आरोपी शिक्षक की फांसी की सजा देने की मांग  की ।





कलक्ट्रेट पहुंचे फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज भी हमारा समाज भेदभाव, छुआछूत, सामाजिक और असमानता का देश झेल रहा है राजस्थान की घटना से प्रदेश ही नहीं, बल्कि समूचे देश के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति समाज में रोष है। फेडरेशन ने आरोपी शिक्षक को फांसी, पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा और दो सदस्यों को नौकरी सहित नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान आनंद प्रकाश, धर्मवीर भारती, धर्मेंद्र कुमार, धनश्याम सरोज, शिवबाबू, अजय कुमार भारती, राज कुमार आदि शामिल रहे।