छुट्टी के दिन सरकारी स्कूल में चोरी

 


निगोही | मोहल्ला खेड़ा स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जन्माष्टमी पर छुट्टी थी। प्रधानाध्यापिका कुसुम कुमारी वर्मा शनिवार सुबह विद्यालय पहुंचीं तो देखा कि कमरे का ताला टूटा पड़ा था। अंदर सामान बिखरा था।
कुसुम ने पुलिस को बताया चोर विद्यालय से कंप्यूटर, सीपीयू, एलसीडी, सिलाई मशीन, खेल किट, यूपीएस आदि ले गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं गांव कुदिरना निवासी धर्मपाल मकान में ताला लगाकर सपरिवार ससुराल बरेली गए थे। शुक्रवार रात किसी समय चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए। बक्से से चोर 30 हजार रुपये, जेवर, बर्तन, कपड़े और अन्य सामान ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। संवाद