ग्राम प्रधान ने शिक्षकों के अनुपस्थित रहने की शिकायत की, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र


 

तुलसियापुर बढ़नी ब्लॉक के ग्राम प्रधान वीरेंद्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में ग्रामपंचायत के दो प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत तीन शिक्षकों के अनुपस्थित रहने की शिकायत की है।





प्रधान ने आरोप लगाया कि जुलाई 2021 से अब तक प्रधानाध्यापक एक दिन भी विद्यालय नहीं आए हैं और अवकाश के दिन विद्यालय में आकर उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाकर चले जाते हैं बढ़नी बीईओ रामू प्रसाद ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद