पांच माह बाद मिड डे मील के लिए मिले 14.12 करोड़

 प्रतापगढ़। जिले के 3264 स्कूलों में मिड डे मील के लिए शासन ने पांच माह बाद 14.12 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। स्कूलों के खाते में अगले सप्ताह से धनराशि पहुंचने लगेगी।






जिले के 3264 स्कूलों के 2,85,598 बच्चों को पका पकाया भोजन परोसने के लिए प्रतिमाह कनवर्जन कॉस्ट के रूप में सब्जी, तेल, मसाला खरीदने के लिए धनराशि दी जाती है अप्रैल माह से शिक्षासत्र तो प्रारंभ हुआ, मगर अभी तक स्कूलों को कनवर्जन कॉस्ट नहीं भेजी गई थी।



अब शासन ने 14.12 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। प्राइमरी स्कूलों में 4.95 रुपये और मिडिल स्कूलों में 7.45 रुपये प्रति बच्चे की दर से भुगतान किया जाता है कनवर्जन कॉस्ट न मिलने से हेडमास्टरों के सामने परेशानी खड़ी हो गई थी। संद